Search This Blog

Sunday, April 16, 2017

Khaps of Haryana


Dr Sushil Bhati

Khokhar-Rawal khap of Gurjaras is a unit of 27 Villages in Panipat district. It is believed that they Came here from beyond the Lahore. First they settled in Rana khera (now known as Rajapur) but then moved to kabri and Kohand where they held a Barah of 12 villages; they also held Bapauli, When they eventually settled 27 (sataisi) villages of Khojgipur thappa in khadir. They still hold the khadir villages but have lost most of those near the Kohand.

Chokker khap (Chaubisi) of Gurjaras is a unit of 24 Villages in Panipat district with Namaunda as its headquarters. They immigrated from Jewar thappa beyond Mathura.

Bhamla khap (Barah) of Gurjaras consists of a unit of 12 villages in Gurgaon district.  Its head quarter is at village Harchandpur Khor.

Khatana khap of Gurjaras (Barah) is a unit of 12 villages in Gurgaon district. Its headquarter is at village Rozka Gujar( Damdama).

Tanwar Khap of Gurjaras is a unit of 12 villages which lie in mehrauli, Delhi and adjoining region of Haryana. Out of these 12 Villages 8 villages are in Mehrauli area of Delhi and 4 villages in Gurgaon and Faridabad districts of Haryana. Fatehpur Beri and Gwal Pahari are the head quarters of the Khap. Asola in Delhi and  Ankhir in Faridabad are also important village of the khap. Anangpal Tanwar shifted his capital from Anangpur in Faridabad district to Mehrauli and laid the foundation of Delhi.  Anangpur is now a village and still has some families of Tanwar Gurjaras . It seems that the Tanwar Khap area formed the nucleus of Tanwar kingdom of Dilli during early medieval period.

Bhadana khap (Barah) of Gurjaras consists of a unit of 12 Villages in Faridabad district. Village Pali is the headquqrter of the khap. Village Anangpur named after Anangpal Tanwar still having the archaeological remains of capital town of Tanwars  forms the part of this khap. Later Tanwars shifted their capital to Mihirpur now known as Mehrauli. But remaining families of Tanwar Gurjaras still reside in Anangpur village along with Bhadana Gurjaras.  From this khap area some  Bhadana Gurjaras moved across the Yamuna in Vicinity of Meerut where too they have Barah, unit of 12 villages. Bhadanas also had a stronghold in Bayana region of Rajasthan which was known as Bhadana or Bhadanak desh during 12th century and we have many references of their fight with Chauhans of Delhi and Ajmer. We also come to know about Valiant fight of Bhadanas of Pali and Pakhal against Sher Shah Suri while he was raising a fortification at Purana Kila in Delhi.

Nangdi khap of Gurjaras has Chaurasi, 84 Villages in Faridabad district. Infact, Nangdis reside in 24 villages rest of the villages belong to other Gurjara clans or non Gurjara caste. Villages Neemka and Tigaon are the head quarters of the Khap. From here some Nangdi Gurjara moved to other side of river Yamuna where they have a chaubisi, unit of 24 villages in Dadri area of Gautam Buddh Nagar district. From there they moved further east into Meerut district. Here during the mid nineteenth century, their chief Jait singh got Mukarrardari of 350 villages from Mughals and laid the foundation of Bahsuma-Parikshatgarh Riyasat. Nangdi chiefs styled themselves as Rajas and built the forts ‘Kilas’ at Bahsuma and Parikshatgarh. Thereafter Parikshat Garh in Meerut came to be known as Kila Parikshat Garh or simply Kila.

Bainsla clan of Gurjaras has a chaubisi, unit of  24 villages in Palwal district. Kushak-Badoli forms the head quarter of the khap. Like the other Gurjaras Bainslas also crossed the Yamuna and have a Barah, a unit of 12 villages in Loni area of Baghpat district.

Meham Chaubisi of Jats in Rohtak area is a mix khap having villages of Malik, Dalal, Rathi and Boora clans of Jats.  Madina, Meham and Mokhra are the main villages of this Khap.

Hooda khap of Jats in Rohtak, Sonipat and Jhajjar area.

Dalal Khap of Jats in Rohtak, Bhiwani area.

Dahia Khap of jats in Sonipat and Panipat district.

Ahlawat khap of Jats in Jhajjar and Panipat area.

Rathi khap of Jats in Sonipat and Rohtak area.

Sangwan khap of Jats in Bhiwani area.

Gathwala Khap of Malik Jats in Sonipat area of Haryana and Muzaffarnagar district of Uttar Pradesh.

We see that Khaps of Gurjaras are geneally situated along the bank of river Yamuna in eastern Haryana while the Jat Khaps are more concentrated in western and northern districts of Haryana. The Gurjara Khaps’ villages are generally found in unit of 12 or its multiple I.e.  24 or 84. But no such thing is followed in settlements of Jats khaps in Haryana except the Meham Chaubisi in Rohtak district, although Jat clans’ villages are more numerous but scattered in Haryana. It is also clear that many Gurjara clans settled in upper doab of Yamuna and Ganga went there from the Haryana. There are also indications that, in turn, many Gurjara clans came to Haryana and Delhi from Rajasthan during the reign of Gurjara Pratihara and their feudatories Tomars and chauhans as famous Historian R S Sharma ascribes the formation of these units of 12 villages or its multiples to the Gurjara Pratiharas or their feudatories rule in North Western India during the early medieval period. He says that what distinguished the Gurjara Pratihara polity from that of contemporary Rastrakutas and Palas was the imposition of clan aristocracies on old, settled villages. He further says that Gujar imposed themselves as dominant clans on settled villages. The tribal practice that spoils should be distributed among the members of the tribe led to the apportionment of villages among the conquering chiefs, some of them received them in units of 84. It implies that Khaps which are unit of 12 villages or its multiple constitute the clan aristocracies of Gurjara Pratihara empire system or polity.

       References


           R S Sharma, Indian Feudalism, AD 300-1200,Delhi, 2006, P 88-89
       https://books.google.co.in/books?isbn=1403928630

       B.N. Puri, History of the Gurjara Pratiharas, Bombay, 1957

       V. A. Smith, The Gurjaras of Rajputana and Kanauj, Journal of the Royal Asiatic Society of Great Britain and Ireland, (Jan., 1909), pp.53-75

            V A Smith, The Oford History of India, IV Edition, Delhi, 1990

            P C Bagchi, India and Central Asia, Calcutta, 1965

            Romila Thapar, A History of India, Vol. I., U.K. 1966.

           R S Tripathi, History of Kannauj

       Denzil Ibbetson, Report on the revision of the settlement of the  Panipat Tehsil and Karnal Pargana of Karnal District,1872-1880, Allahbad, 1883, p 84
https://books.google.co.in/books?id=cU-bknDEhQAC


Saturday, January 21, 2017

Khaps in Upper Doab of Ganga and Yamuna

Dr Sushil Bhati


Khap is generally a unit of 12 villages or multiple of 12 i.e. 24, 60 or 84 villages of a particular clan or gotra of tribe or caste. Khaps are generally found in North western India, among Gurjara, Jats and Rajputs. Historically, the region was dominated by Sakas, Kushanas, Hunas and Gurjara Pratiharas in ancient and early medieval times. Famous historian R S Sharma ascribes the formation of these units of 12 villages or its multiples to the Gurjara Pratihara’s or their feudatories rule in North Western India during the early medieval period. He says what distinguished the Gurjara Pratihara polity from that of contemporary Rastrakutas and Palas was the imposition of clan aristocracies on old, settled villages. He further says that Gujar imposed themselves as dominant clans on settled villages. The tribal practice that spoils should be distributed among the members of the tribe led to the apportionment of villages among the conquering chiefs, some of them received them in units of 84.

It implies that Khaps constitute the clan aristocracies of Gurjara Pratihara empire system or polity. It also implies that Jat clans formed the bulk of Gurjara Pratihara army along the clans of leading Gurjara tribe. Arab traveler Al Masudi informs in his book ‘Muruz-ul-zahab’ that Gurjara Pratihara had four armies, each having 7 to 9 lakhs soldiers. Such vast army of around 28-36 lakhs men is only possible if all such clan aristocracies imposed on old, settled villages are included in it.

The upper doab of Ganga and Yamuna comprises the Modern district of Saharanpur, Haridwar, Shamli, Muzaffarnagar, Baghpat, Meerut, Hapur, Ghaziabad, Bulandshahar and Gautam Budh Nagar. The Trans Yamuna region of East Delhi also part of upper doab.

Some major khaps of Upper Doab of Ganga and Yamuna are as follows-

1. ‘Khubar’ Panwar Khap (Chaurasi) of Gurjaras of 84 villages in Saharanpur district.

2. Butar Khap of Gurjaras of 52 villages in Saharanpur district.

3 Chokker khap (Chaubisi) of Gurjaras of 24 villages in Saharanpur district.

4. Kalsian Chauhan Khap (Chaurasi) of Gurjaras comprising of 84 Villages in Khandhla- Kairana area in shamli district.

5. Baliyan Khap (Chaurasi) of Jats of 84 villages in Shamli- Muzaffarnagar area.

6. Malik Khap of Jats of 45 villages in Shamli-Muzaffarpur area.

7. Rajput khap of 24 villages (Chaubisi) in Sardhana area of Meerut district.

8. Tomar Khap (Barah) of Rajputs of 12 Villages in Meerut.

9. Bhadana Khap (Barah) of Gurjaras of 12 villages in Meerut.

10. Chaprana Khap (Barah) of Gurjaras of 12 villages in Meerut-Baghpat area.

11. Huna Khap(Barah) of Gurjaras of 12 villages in Meerut-Hapur area.

12. Salaklain khap (Chaurasi) of Jats of 84 villages in Baghpat district.

13. Bainsla Khap (Barah) of Gurjaras  of 12 villages in Loni area.

14. Kasana khap(Barah)  of Gurjaras of 12 villages in Loni area.

15. Ahir khap of 24 villages in Bulanshahar district.

16. Bhati khap (Teenso Saatha) of Gurjaras of 360 villages in Gautam Budh Nagar. In Medieval times Kaasnaa and Dadri were their seats of power of Bhati Gurjaras. The area from Loni to Kaasna on left bank of Yamauna was known as Bhatner due to domination of Bhati clan of Gurjaras. 7 villages of Bhati Rajputs are also found along with this group in Gautam Budh Nagar district.

17. Nangdi Khap of Gurjaras  of 24 villages in Gautam Budh Nagar.

18. Rajput Khap of 24 Villages in Dhaulana area of Ghaziabad.

19. Dedha Khap (Chaubisi) of Gurjaras of 24 villages in East Delhi.

20. Dhuli khap (Barah) of 12 villages in Saharanpur district.


21. Kapasiya khap (Barah) of 12 villages in Bulandshahar.


22. Tanwar Khap of 12 villages in Mathura district.


References-


1.  R S Sharma, Indian Feudalism, AD 300-1200,Delhi, 2006, P 88-89
https://books.google.co.in/books?isbn=1403928630

2.  B.N. Puri, History of the Gurjara Pratiharas, Bombay, 1957

3.  V. A. Smith, The Gurjaras of Rajputana and Kanauj, Journal of the Royal Asiatic Society of Great Britain and Ireland, (Jan., 1909), pp.53-75

4. V A Smith, The Oford History of India, IV Edition, Delhi, 1990

5. P C Bagchi, India and Central Asia, Calcutta, 1965

6. Romila Thapar, A History of India, Vol. I., U.K. 1966.

7. R S Tripathi, History of Kannauj


Monday, November 14, 2016

गुर्जर-प्रतिहारो की हूण विरासत

डा. सुशील भाटी

(Key Words- Huna, Gurjara, Pratihara, Boar, Varaha, Sun, Mihira, Alakhana, Sassnian fire altar, Gadhiya coin)

इतिहासकार वी ए. स्मिथ1, विलियम क्रुक2 एवं रुडोल्फ होर्नले3 गुर्जर प्रतिहारो को हूणों से सम्बंधित मानते हैं| स्मिथ कहते हैं की इस सम्बन्ध में सिक्को पर आधारित प्रमाण बहुत अधिक प्रबल हैं|4 वे कहते हैं कि हूणों तथा भीनमाल के गुर्जरों, दोनों ने ही सासानी पद्धति के के सिक्के चलाये|5 होर्नले गुर्जर-प्रतिहारो को ‘तोमर’ मानते हैं तथा पेहोवा अभिलेख के आधार पर उन्हें जावुला ‘तोरमाण हूण’ का वंशज बताते हैं|6 पांचवी शताब्दी के लगभग उत्तर भारत को विजय करने वाले हूण ईरानी ज़ुर्थुस्थ धर्म और संस्कृति से प्रभावित थे|5 वो सूर्य और अग्नि के उपासक थे जिन्हें वो क्रमश मिहिर और अतर कहते थे| वो वराह की सौर (मिहिर) देवता के रूप में उपासना करते थे|7  हरमन गोएत्ज़  इस देवता को मात्र वराह न कहकर ‘वराहमिहिर’ कहते हैं| मेरा मुख्य तर्क यह हैं कि हूण और प्रतिहारो के इतिहास में बहुत सी समान्तर धार्मिक एवं सांस्कृतिक परम्पराए हैं, जोकि उनकी मूलभूत एकता का प्रमाण हैं| कई मायनो में प्रतिहारो का इतिहास उनकी हूण विरासत को सजोये हुए हैं| प्रतिहार वंश की उत्पत्ति हूणों से हुई थी तथा उन्होंने हूणों की विरासत को आगे बढाया इस बात के बहुत से प्रमाण हैं|


सबसे पहले हम हूणों के सौर देवता वराह की प्रतिहारो द्वारा उपासना के विषय में चर्चा करेंगे|  भारत में वराह पूजा की शुरुआत मालवा और ग्वालियर इलाके में लगभग 500 ई. में उस समय हुई,8 जब हूणों ने यहाँ प्रवेश किया|  यही पर हमें हूणों के प्रारभिक सिक्के और अभिलेख मिलते हैंभारत में हूण शक्ति को स्थापित करने वाले उनके नेता तोरमाण के शासनकाल में इसी इलाके के एरणजिला सागरमध्य प्रदेश में वराह की विशालकाय मूर्ति स्थापित कराई थी9 जोकि भारत में प्राप्त सबसे पहली वराह मूर्ति हैंतोरमाण के शासन काल के प्रथम वर्ष का अभिलेख इसी मूर्ति से मिला हैं|10 जोकि इस बात का प्रमाण हैं कि हूण और उनका नेता तोरमाण भारत प्रवेश के समय से ही वाराह के उपासक थे|

पांचवी शातब्दी के अंत में भारत में प्रवेश करने वाले श्वेत हूण ईरानी ज़ुर्थुस्थ धर्म से प्रभावित थेभारत में प्रवेश के समय हूण वराह की सौर देवता के रूप में उपासना करते थेइतिहासकार हरमन गोएत्ज़ इस देवता  को वराहमिहिर कहते हैं| गोएत्ज़ कहते हैंक्योकि हूण मिहिर ‘सूर्य’ उपासक थे, इसलिए वाराह उनके लिए सूर्य के किसी आयाम का प्रतिनिधित्व करता था|11  ईरानी ग्रन्थ ‘जेंदा अवेस्ता’ के ‘मिहिर यास्त’ में कहा गया हैं कि मिहिर ‘सूर्य’ जब चलता हैं तो वेरेत्रघ्न वराह रूप में उसके साथ चलता हैं|12 ईरानी ज़ुर्थुस्थ धर्म में वेरेत्रघ्न युद्ध में विजयका देवता हैं| अतः हूणों की वराह पूजा के स्त्रोत ईरानी ग्रन्थ ‘जेंदा अवेस्ता’ के ‘मिहिर यस्त’ तक जाते है|

भारत में हूणों ने शैव धर्म अपना लिया और वे ब्राह्मण धर्म के सबसे कट्टर समर्थक के रूप में उभरे|13 यहाँ तक की बौद्ध चीनी यात्री हेन सांग (629-647 ई.) ने हूण सम्राट मिहिरकुल पर बौधो का क्रूरता पूर्वक दमन करना का आरोप लगाया हैं|14 कल्हण कृत राजतरंगिणी के अनुसार मिहिरकुल हूण ने कश्मीर में मिहिरेश्वर शिव मंदिर का निर्माण कराया तथा गंधार क्षेत्र में ब्राह्मणों को 1000 ग्राम दान में दिए|15 जे. एम. कैम्पबेल के अनुसार मिहिरकुल से जुड़ी कहानिया उसे एक भगवान जैसे शक्ति और सफलता वाला, निर्मम, धार्मिक यौद्धा दर्शाती हैं| राजतरंगिणी की प्रशंशा तथा हेन सांग की रंज भरी स्वीकारोक्तिया में यह निहित हैं कि उसे भगवान माना जाता था|16 जैन ग्रंथो में महावीर की मृत्यु के 1000 वर्ष बाद उत्तर भारत में शासन करने वाले ‘कल्किराज़’ के साथ मिहिरकुल के इतिहास में समानता के आधार पर के. बी. पाठक मिहिरकुल को ब्राह्मण धर्म के रक्षक ‘कल्कि अवतार’ के रूप में भी देखते हैं|17 ऐसा प्रतीत होता हैं कि उत्तर भारत की विजय से पूर्व गंधार क्षेत्र में ही हूण ब्राह्मण धर्म के प्रभाव में आ चुके थे क्योकि तोरमाणके सिक्के पर भी भारतीय देवता दिखाई पड़ते हैं| कालांतर में हूणों के ईरानी प्रभाव वाले कबीलाई देवता वराहमिहिर को भगवान विष्णु के वराह अवतार के रूप में अवशोषित कर लिया गया|18 अतः तोरमाण द्वारा एरण में स्थापित वाराह की विशालकाय मूर्ति से प्राप्त उसके शासन काल के प्रथम वर्ष का अभिलेख वराह अवतार की स्तुति से प्रारम्भ होता हैं|

 हूणों के नेता तोरमाण की भाति महानतम गुर्जर-प्रतिहार सम्राट भोज वराह का उपासक था भोज के अनेक ऐसे सिक्के प्राप्त हुए हैं जिन पर वराह उत्कीर्ण है|19 भोज ने आदि वराह की उपाधि धारण की थी20, संभवतः वह वराह अवतार माना जाता था गुर्जर प्रतिहारों की राजधानी कन्नौज में भी वराह की पूजा होती थी और वहा वराह मंदिर भी थाअधिकतर वराह मूर्तियाविशेषकर वो जोकि विशुद्ध वाराह जानवर जैसी हैंगुर्जर-प्रतिहारो के काल की हैं21 तोरमाण हूण द्वारा एरण में स्थापित वाराह मूर्ति भी विशुद्ध जानवर जैसी हैं|

ब्राह्मणों के प्रभाव में हूण और उनके वंशज गुर्जर-प्रतिहार वराह को विष्णु अवतार के रूप में देखने लगे| वराह अवतार को मुख्य रूप से हूणों और गुर्जर-प्रतिहारो से जोड़ा जाना चाहिए|22 उत्तर भारत में वाराह अवतार की अधिकतर मूर्तिया 500-900 ई. के मध्य की हैंजोकि हूणों और गुर्जर प्रतिहारो का काल हैं|23

गुर्जर-प्रतिहारो द्वारा हूणों के उपनाम ‘वराह’ का प्रयोग एक अन्य परंपरा हैं जो उनके हूण सम्बंध की तरफ एक स्पष्ट संकेत हैं| वराह जंगली सूअर को कहते हैं| पांचवी शताब्दी में मध्य एशियाई हूणों की एक शाखा ने ज़हां यूरोप पर आक्रमण किया. वही अन्य शाखा ने ईरान को पराजित कर भारत में प्रवेश किया| यूरोप में वाराह को हूणों का पर्याय माना जाता हैं| यूरोप में वराह को हूणों की शक्ति और साहस का प्रतीक समझा जाता हैं24 रोमानिया और हंगरी में वाराह की विशालकाय प्रजाति को आज भी “अटीला” पुकारते हैं|25अटीला (434-455 ई.) हूणों के उस दल का नेता था, जिसने पांचवी शताब्दी में रोमन साम्राज्य को पराजित कर यूरोप में तहलका मचा दिया था|26  यूरोप के बोहेमिया देश में हूणों से सम्बंधित एक प्राचीन राजपरिवार का नाम ‘बोयर’ हैं27 बोयर’ का अर्थ हैं वराह जैसा आदमी| 28

तबारी ने श्वेत हूणों और तुर्कों के बीच हुए युद्ध का वर्णन किया हैं| तबारी के अनुसार श्वेत हूणों के अंतिम शासक का नाम वराज था|29 गफुरोव का मानना हैं कि ‘वराज़’ पूर्वी ईरान के शासको की उपाधि थी|30 मेस्सोन ने ‘वराज’ का अनुवाद ईरानी भाषा में ‘जंगली सूअर’ किया हैं|31

भारत मे भी हूणों के लिए वराह शब्द का प्रयोग हुआ हैं| अलबरूनी ने काबुल के तुर्क शाही वंश का संस्थापक बर्हतेकिन को बताया हैं|32  बर्हतेकिन बराह तेगिन का अरबी रूपांतरण प्रतीत होता हैं| छठी शताब्दी में भारत आये चीनी यात्री सुंग युन के के विवरण के आधार पर पर कहा जा सकता हैं कि तेगिन हूणों की एक उपाधि थी, तथा भारतीय सन्दर्भ में ‘तेगिन’ उपाधि पहले श्वेत हूण शासक ने धारण की थी|33 यह उपाधि हूण उपशासक द्वारा धारण की जाती थी जोकि प्रायः हूण शासक का भाई या पुत्र होता था|34 बराह हूण शासक का नाम हैं या उपाधि कहना मुश्किल हैं| किन्तु भारत में हूणों शासक के लिए बराह नाम के प्रयोग का यह एक उदहारण हैं|

काबुल में तुर्क शाही वंश के संस्थापक बराह तेगिन के बाद  भारत में गुर्जर-प्रतिहार सम्राटो को वराह कहा गया हैंगुर्जर-प्रतिहार सम्राट भोज की उपाधि “वराह” थी|  भोज महान के  “वराह चित्र वाले चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैंजिन पर वराह चित्र के साथ आदि वराह अंकित हैं|35 अरबी  यात्री अल मसूदी (916 ई.) ने ‘मुरुज-उल-ज़हब’ नामक ग्रन्थ में  गुर्जर-प्रतिहार सम्राटों को “बौरा यानि “वराह” कहा हैं36 अतः वराह हूणों की भाति गुर्जर-प्रतिहारो का भी उपनाम थाअरबी इतिहासकारों द्वारा गुर्जर-प्रतिहारो के लिए प्रयुक्त ‘बौरा’ तथा बोहेमिया मे हूण राजपरिवार के लिए प्रयुक्त बोयर में भी एक साम्यता हैं|


हूण सम्राट मिहिर कुल, गुर्जर-प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज और आधुनिक गुर्जरों द्वारा मिहिर उपाधि का प्रयोग एक और इनके बीच की सांझी परंपरा हैं जोकि इन सबकी मूल भूत एकता का प्रमाण हैं| मिहिर ईरानी शब्द हैं जोकि सूर्य का पर्यायवाची हैं|37 हूण ‘मिहिर’ के उपासक थे|38 हूणों की उपाधि मिहिरथी| हूण सम्राट मिहिर कुल (502-542 ई.) का वास्तविक नाम गुल था तथा मिहिर उसकी उपाधि थी| कास्मोस इंडिकोप्लेस्टस ने तत्कालीन क्रिस्चन टोपोग्राफीनामक ग्रन्थ में उसे ‘गोल्लस’ लिखा गया हैं|39 अतः उसे मिहिर गुल कहा जाना अधिक उचित हैं|40 कंधार क्षेत्र के ‘उरुजगन’ नामक स्थान से प्राप्त एक शिलालेख पर मिहिरकुल हूण को सिर्फ ‘मिहिर’ लिखा गया हैं|41

गुर्जर-प्रतिहार सम्राट भोज महान (836- 885 ई.) की सागरताल एवं ग्वालियर अभिलेखों से ज्ञात होता हैं कि उसने ने मिहिर उपाधि भी धारण की थी|42 , इसलिए उसे आधुनिक इतिहासकार मिहिर भोज कहते हैं, अन्यथा सामान्य तौर पर उसे सिर्फ भोज कहा गया हैं|

मिहिर’ आज भी राजस्थान और पंजाब में गुर्जरों सम्मानसूचक उपाधि हैं|43 गुर्जरों ने मिहिर उपाधि अपने हूण पूर्वजों से विरासत में प्राप्त की हैं|

गुर्जर प्रतिहारो की हूण विरासत का एक अन्य प्रमाण हूण शासको के पारावारिक नाम ‘अलखान’ का नवी शताब्दी के गुर्जर शासको द्वारा धारण करना हैं| राजतरंगिणी के अनुसार पंजाब के शासक ‘अलखान’ गुर्जर का युद्ध कश्मीर के राजा शंकर वर्मन (883- 902 ई.) के साथ हुआ था| यह अलखान गुर्जर कन्नौज के गुर्जर प्रतिहार साम्राज्य का मित्र अथवा सामंत था| खिंगिल, तोरमाण, मिहिरकुल, आदि हूण शासको के सिक्को पर बाख्त्री भाषा ‘अलकोन्नो’ अंकित है|44 | हरमट के अनुसार इसे ‘अलखान’ पढ़ा जाना चाहिए| अलार्म के अनुसार ‘अलखान’ इन हूण शासको की क्लेन का नाम हैं|45 बिवर के अनुसार मिहिरकुल का उतराधिकारी  ‘अलखान’ था| 46 हरमट के अनुसार हूण के सिक्को पर बाख्त्री में ‘अलखान’ वही नाम हैं जोकि कल्हण की राजतरंगिणी में उल्लेखित गुर्जर राजा का हैं|47 हूण सम्राट मिहिरकुल की राजधानी ‘स्यालकोट’ तक्क देश आदि क्षेत्र अलखान गुर्जर के राज्य का अंग थे| ऐसा प्रतीत होता हैं कि भारत में हूण साम्राज्य के पतन के बाद भी पंजाब में इस परिवार की शक्ति बची रही तथा वहां का शासक अलखान गुर्जर तोरमाण और मिहिरकुल के परिवार से सम्बंधित था| इस प्रकार गुर्जर प्रतिहारो का अप्रत्यक्ष सम्बंध तोरमाण और मिहिरकुल के घराने से बना हुआ था|  

अंत में गुर्जर प्रतिहारो और हूण सिक्को में समानता पर चर्चा आवश्यक हैं क्योकि मुख्य रूप से इसी आधार पर गुर्जरों को हूणों से जोड़ कर देखा गया| हूणों के बहुत से सिक्के हमें प्राप्त हुए हैं जिन पर ईरानी ढंग की अग्निवेदिका उत्कीर्ण हैं|48 जोकि उनके ‘अतर” यानि अग्नि उपासक होने का प्रमाण हैं| ‘सासानी’ ईरानी ढंग की अग्निवेदिका लगभग दो से चार फुट ऊँची प्रतीत होती हैं, जिसके समीप खड़े होकर आहुति दी जाती हैं| अग्निवेदिका के समक्ष उसकी रक्षा के लिए दो अग्निसेविका खड़ी दर्शाई गई हैं|
मिहिर कुल हूण का सिक्का- ऊपर की तरफ मिहिर कुल का चित्र तथा दूसरी तरफ सासानी  ढंग की अग्निवेदिका उत्कीर्ण हैं|

प्रतिहार वंश को भीनमाल राज्य से सम्बंधित मानते हैं|49 भीनमाल की चर्चा हेन सांग (629-645 ई.) ने सी. यू. की नामक ग्रन्थ में ‘गुर्जर देश’ की राजधानी के रूप में की हैं|50 नक्षत्र विज्ञानी ब्रह्मगुप्त की पुस्तक ब्रह्मस्फुत सिधांत के अनुसार भीनमाल चाप वंश के व्याघ्रमुख का शासन था|51 व्याघ्रमुख का एक सिक्का प्राप्त हुआ हैं, इस पर भी ‘सासानी’ ईरानी ढंग की अग्निवेदिका उत्कीर्ण हैं| वी. ए स्मिथ ने इस सिक्के की पहचान श्वेत हूणों के सिक्के के रूप में की थी, तथा  इस विषय पर एक शोध पत्र लिखा जिसका शीर्षक हैं “व्हाइट हूण कोइन ऑफ़ व्याघ्रमुख ऑफ़ दी चप (गुर्जर) डायनेस्टी ऑफ़ भीनमाल”|52 एक जैन लेखक के अनुसार ‘गदहिया सिक्के’ भीनमाल से ज़ारी किये गए थे|53 ये सिक्के हूणों के सिक्को का अनुकरण हैं तथा उन पर भी ‘सासानी’ ईरानी ढंग की अग्निवेदिका उत्कीर्ण हैं| गदहिया सिक्को का सम्बन्ध गुर्जरों से रहा हैं तथा इनके द्वारा शासित पश्चिमी भारत में शताब्दियों, विशेषकर सातवी से लेकर दसवी शताब्दी, तक भारी प्रचलन में रहे हैं|54
मिहिर भोज का सिक्का- ऊपर की तरफ मिहिर भोज वराह रूप में विजयी मुद्रा में तथा सूर्य चक्र, दूसरी तरफ ऊपर श्री मद आदि वराह लिखा हैं तथा नीचे सासानी ढंग की अग्निवेदिका उत्कीर्ण हैं| 

प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के सिक्को पर एक तरफ वराह अवतार का चित्र उत्कीर्ण हैं| इन सिक्को के दूसरी तरफ आदि वराह’ अंकित हैं55 तथा ‘सासानी’ ईरानी ढंग की अग्निवेदिका उत्कीर्ण हैं|56 ‘‘आदि वराह’ आदित्य वराह का संछिप्त रूप हैं| अतः स्पष्ट हैं कि सिक्को में उत्कीर्ण वराह सौर देवता हैं तथा ‘आदि वराह’ ‘आदित्य वराह’ अर्थात ‘वराह मिहिर’ के पर्यायवाची के रूप में प्रयोग किया गया हैं|  गुर्जर प्रतिहारो द्वारा हूणों के सिक्को पर उत्कीर्ण ईरानी ढंग की अग्निवेदिका का अनुकरण उनकी हूण उत्पत्ति का प्रबल प्रमाण हैं

उपरोक्त तथ्य गुर्जर प्रतिहारो की हूण उत्पत्ति और विरासत की तरफ स्पष्ट संकेत हैं|

सन्दर्भ

1वी. ए. स्मिथ, “दी गुर्जर्स ऑफ़ राजपूताना एंड कन्नौज, जर्नल ऑफ़ दी रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड, 1909, प. 53-75 
2. विलियम क्रुक,” इंट्रोडक्शन”, अनाल्स एंड एंटीक्विटीज़ ऑफ़ राजस्थान, खंड I, ( संपा.) कर्नल टॉड
3. ए. आर. रुडोल्फ होर्नले, “सम प्रोब्लम्स ऑफ़ ऐन्शिएन्ट इंडियन हिस्ट्री, संख्या III. दी गुर्जर क्लैन्स”, जे.आर.ए.एस., 1905, प. 1- 32
4. वही, वी. ए. स्मिथप. 61
5. वही, वी. ए. स्मिथप. 60-61
6. वही, ए. आर. रुडोल्फ होर्नले, प. 1- 4
7. हरमन गोएत्ज़, “दी अर्ली वुडेन टेम्पल ऑफ़ चंबा: रीजोइंडर”, आर्टईबुस एशिए (Artibus Asiae), खंड 19, संख्या 2, 1956, प. 162,
8. एच. वी. इस्टाटेनक्रोन (H V Stietencron) द्वारा उदधृत हिन्दू मिथ, हिन्दू हिस्ट्री, दिल्ली, 2005, प 21
9. जे. एफ. फ्लीट, कोर्पस इनस्क्रिपशनम इंडीकेरम, खंड III, कलकत्ता, 1888, प. 158-160
10. वही,
11. वही, हरमन गोएत्ज़,
12. समर अब्बास, “वराहमिहिर: ए ग्रेट ईरानिक एस्ट्रोनोमर”, अलीगढ, 2003 में उदधृत जे. ई. संजना, “वराहमिहिर-एन ईरानियन नेम”,     www.iranchamber.com/personalities/varahamihira/varahamihira.php
13. सुशील भाटी, “शिव भक्त सम्राट मिहिरकुल हूण”, आस्पेक्ट ऑफ़ इंडियन हिस्ट्री, समादक- एन आर. फारुकी तथा एस. जेड. एच. जाफरी, नई दिल्ली, 2013, प. 715-717
14. सेमुअल बील,बुद्धिस्ट रिकॉर्ड ऑफ़ वेस्टर्न वर्ल्ड, (हेन सांग, सी यू की का अनुवाद), लन्दन, 1906, प. 165-173  
15. एम. ए स्टीन (अनु.), राजतरंगिणी, खंड II प. 464
16. जे.एम. कैम्पबैलदी गूजर”बोम्बे गजेटियर, खण्ड IX, भाग 2, 1901, प. 501
17. के. बी. पाठक, न्यू लाइट ऑन गुप्त इरा एंड मिहिरकुल”, कोमेमोरेटिव एस्से प्रेजेंटीड टू सर रामकृष्ण गोपाल भंडारकर, पूना,1909, प.195-222 
18. हरमन गोएत्ज़, स्टडीज इन हिस्ट्री एंड आर्ट ऑफ़ कश्मीर एंड दी इंडियन हिमालयाज, 1969, प. 81
19. रामशरण शर्मा, इंडियन फ्यूडलइस्म, दिल्ली, 2009, प.110
20. (क) रमाशंकर त्रिपाठी, हिस्ट्री ऑफ़ कन्नौज: टू दी मोस्लेम कोनक्वेस्ट, 1989, प. 247 https://books.google.co.in/books?isbn=8120804783
 (ख) राजेंदर प्रसाद, ए हिस्टोरिकल-डेवलपमेंटल स्टडी ऑफ़ क्लासिकल इंडियन फिलोसफी ऑफ़ मोराल्स,खंड XII भाग II  प.409
21. हरमन गोएत्ज़, दी अर्ली वुडेन टेम्पल ऑफ़ चंबा, लिडेन,1955, प. 85 https://books.google.co.in/books?id=kMwUAAAAIAAJ
22. वही
23. वही
24. (क) कैथरीन विल्किनसन (परियोज़ना संपादक), साइन एंड सिंबल: एन इलसट्रेटिड टू देयर ओरिजिन एंड मीनिंग, लन्दन, 2008, प. 5 https://books.google.co.in/books?isbn=140533648X
(ख) एस. वी. टोमोरी, न्यू व्यू ऑफ़ अर्थुरियन लेजेंड्स, प 92 http://magyarmegmaradasert.hu/files/k_aktatar/tzs_nval.pdf
25. वैलरे पोर्टर तथा अन्य, मैसनस वर्ल्ड एनसाइक्लोपीडिया ऑफ़ लाइवस्टॉक ब्रीड्स एंड ब्रीडिंगस, बोस्टन, 2016 प. 522  https://books.google.co.in/books?isbn=1845934660
26. रोस्स लेडलॉ, अटीला दी स्करेज़ ऑफ़ गॉड, ईडनबर्ग, 2007  https://books.google.co.in/books?isbn=0857900714
27. (क) “बुजाईस” (Buzice) https://en.wikipedia.org/wiki/Buzice
(ख) “लार्ड ऑफ़ रोज़ेन्टल” http://en.wikipedia.org/wiki/Lords_of_Rosental
28. वही
29. सी. ई. बोस्वर्थ, हिस्ट्री ऑफ़ अल ताबारी, खंड V, न्यूयोर्क,1999 प.152
https://books.google.co.in/books?isbn=0791497224
30. ए. कुर्बनोव, दी हेप्थालाइटस: आरकिओलोजिकल एंड हिस्टोरिकल एनालिसिस ( पी.एच.डी थीसिस) बर्लिन 2010, प. 100n
31.वही
32. डी. बी. पाण्डेय, दी शाहीज़ ऑफ़ अफगानिस्तान एंड दी पंजाब, दिल्ली, 1973, प 55
33. वही, प 56-57
34. वही, प. 56
35. अर्थर एल. फ्राइडबर्ग एंड इरा एस फ्राइडबर्ग, गोल्ड कोइंस ऑफ़ दी वर्ल्ड फ्रॉम एंशीएन्ट टाइम्स टू दी प्रेजेंट, न्यू जर्सी, प.457  https://books.google.co.in/books?isbn=0871843080
36. बी. एन. पुरी, हिस्ट्री ऑफ गुर्जर-प्रतिहारनई दिल्ली, 1986, प. 12-13
37. ए. बी. कीथ, ए हिस्ट्री ऑफ़ संस्कृत लिटरेचर, दिल्ली, 1996, प. 25
38 वही, हरमन गोएत्ज़, “दी अर्ली वुडेन टेम्पल ऑफ़ चंबा: रीजोइंडर”,
39. आर. सी. मजुमदार तथा ए. एस.अल्तेकर, वाकाटक-गुप्त ऐज सिरका 200-550 A.D, दिल्ली 1986, प.198
40. डी. आर. भण्डारकरफारेन एलीमेण्ट इन इण्डियन पापुलेशन”, इण्डियन ऐन्टिक्वैरी खण्डX L, 1911,प
41. वही, ए. कुर्बनोव, प. 65
42. वही, बी. एन. पुरी, प. 51
43. (क) वही, जे.एम. कैम्पबैल, प. 493
 (ख) राजपूताना गजेटियर, खंड I, कलकत्ता, 1879, प.90
44. वही, ए. कुर्बनोव, प. 96n- 97 
45. वही, ए. कुर्बनोव द्वारा उदधृत, प. 96n
46. वही, ए. कुर्बनोव द्वारा उदधृत, प. 100
47. वही, ए. कुर्बनोव द्वारा उदधृत, प. 16 
48. वही, वी. ए. स्मिथ, प. 53-75 
49. वही
50. वही, सेमुअल बील, प. 269-270
51. वही, जे.एम. कैम्पबैल प. 488
52.वी. ए. स्मिथ, “व्हाइट हूण कोइन ऑफ़ व्याघ्रमुख ऑफ़ दी चप (गुर्जर) डायनेस्टी ऑफ़ भीनमाल”, जर्नल ऑफ़ रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड, 1907, प 923-928
53. वही, वी. ए. स्मिथ, “दी गुर्जर्स ऑफ़ राजपूताना एंड कन्नौज”, जर्नल ऑफ़ दी रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ ग्रेट ब्रिटेन एंड आयरलैंड, 1909, प. 53-75 
54. वही, प 60
55. (क) वही, अर्थर एल. फ्राइडबर्ग एंड इरा एस फ्राइडबर्गप.457  https://books.google.co.in/books?isbn=0871843080
(ख) वही, रामशरण शर्मा, इंडियन फ्यूडलइस्म, दिल्ली, 2009, प.111
 56. वही, रमाशंकर त्रिपाठी, प. 247